PM Modi: पीएम मोदी का कांग्रेस पर जोरदार प्रहार, बोले- कांग्रेस ने गरीबों के पेट में जाने वाला अन्न खा लिया…बीजेपी ने विकास किया

0
16941
फाइल फोटो

आगामी चुनाव को लेकर लगातार कई बड़े-बड़े कार्य किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बिलासपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित किया और अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार से की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन हो गया है. बता दें कि पीएम मोदी ने ‘अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’ का नारा लगाया और कहा कि बिलासपुर में मैं कई बार आया, ऐसा उमंग उत्साह पहले कभी नहीं देखा. पार्टी ने मुझे खुली जीप में आने का अवसर दिया. इस समय उत्साह और उमंग को देख पाया.

फाइल फोटो

‘सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज मैं गारंटी देने आया हूं आपके सपनों को साकार करने के लिए मोदी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. आपका सपना मोदी का संकल्प है. छत्तीसगढ़ में भी अब बीजेपी सरकार होगी. बीजेपी केंद्र में हो या राज्य में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है लेकिन दिल्ली में मैं जितनी कोशिश करूं उसे कांग्रेस सरकार फेल करने में लगी रहती है. इसके साथ ही उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि, मोदी ने आपको गारंटी दी हुई है एक और गारंटी पूरी कर दी है. लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी सीटें आरक्षित हो जाएंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसपर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया है…’

फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं- पीएम

आपको बता दें कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस को हटाने और बीजेपी को लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. पूरा प्रदेश कुशासन से त्रस्त है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सामर्थ्य को समझा, अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी आगे बोले कि, गरीब के साथ अन्याय कांग्रेस के अलावा किसी ने नहीं किया. हमने गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की, कोई भी परिवार ऐसा ना हो जिसका चूल्हा कोरोना काल में न जले इसलिए मोदी के अन्न के भंडार खोल दिए गए जोकि आज भी चल रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीबों के पेट में जाने वाले अन्न को भी खा लिया. बताते चलें कि पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को कई बड़ी बातों से रूबरू करवाया और साथ ही आगामी चुनाव में बीजेपी के सत्ता में आने का इशारा किया. खैर, देखने वाली बात होगी कि आखिर छत्तीसगढ़ की जनता किस पार्टी को सत्ता पर काबिज करवाती है.

Also Read -   देशमुख, मलिक के बाद NCP का कौन सा नेता जाएगा जेल? BJP नेता ने किया इशारा!