लोकसभा चुनाव के लिए जोरों शोरों पर प्रचार किया जा रहा है. एक ओर सत्ताधारी बीजेपी पार्टी है जो केंद्र में फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियां भी सत्ता पर काबिज होने के लिए अपना दमखम दिखा रही हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़ी बातों के बारे में बताया. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हम धरातल पर रहते हैं, झूठे और अवास्तविक बातें करने में विश्वास नहीं रखते, जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता…’

कांग्रेस पर साधा निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने संपत्ति कर और विरासत कर के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया और कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि वो कल्पना के किसी भी स्तर पर समाधान है. दरअसल, ये असल में समाधान के रूप में छिपी हुई खतरनाक समस्याएं हैं. अगर सरकार धन बांटने के नाम पर आपका पैसा छीन ले तो क्या आप दिन रात काम करेंगे? कांग्रेस देशभर में एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण को काम कर अल्पसंख्यकों को देना चाहती है…’

हम झूठे वादे नहीं करते- पीएम
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बीजेपी के मेनिफेस्टो में किए गए वादों को लेकर आगे कहा कि, ‘हम झूठे और ऐसे वादों को करने में विश्वास नहीं करते हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता. हमने मुद्रा लोन, आयुष्मान भारत और कई अन्य योजनाओं के दायरे और पैमाने का विस्तार करने का वादा किया है, इससे ज्यादातर लोग इन योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे…’ बताते चलें कि पीएम मोदी ने और भी कई तमाम मुद्दों पर चर्चा की. बहरहाल, इन सबका चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी.