लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि, ‘मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ, विपक्ष कहता है भ्रष्टाचारी बचाओ…’
कांग्रेस पर निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस के बड़े नेता कहते फिर रहे हैं कि अगर बीजेपी जीती तो देश में आग लग जाएगी…मोदी 10 साल से उनके द्वारा लगाई गई आग को बुझाने के लिए ही बैठा है. आज जनता के सामने सवाल है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं और जनता की राय भी है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहनी चाहिए. आपका सपना ही मोदी का संकल्प है…’
BJP को विजयी बनाने का संकल्प
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि, ‘राजस्थान ने हमेशा बीजेपी को भरपूर आशीर्वाद दिया है. प्रदेश के मेरे परिवारजन तीसरी बार बीजेपी को सभी सीटों पर विजयी बनाने का संकल्प ले चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, इतना बड़ा जनसैलाब, आपका ये उत्साह, आपका ये जोश 4 जून के संकेत दे रहा है…’ बताते चलें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई बड़ी बातों का बखान किया है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.