मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने धार्मिक आधार पर आरक्षण देने को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण पर रोक लगाता है लेकिन कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसका वादा किया है…’

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज कांग्रेस की एक ऐसी सच्चाई देश के सामने आई है जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न रह गया है. हमारा संविधान साफ-साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे लेकिन कांग्रेस ने सालों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था… पीएम ने आगे कहा कि, कांग्रेस ओबीसी वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है जिसने ओबीसी से उनका हक छीन लिया है, कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है, बाबा साहेब का घोर अपमान किया है…’

“इसलिए चाहिए 400 पार सीटें”
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि आखिर क्यों 400 पर सीटें चाहिए, पीएम ने कहा कि, ‘ये मुझसे सवाल पूछते हैं कि 400 पार-400 पार क्यों? मैं जवाब देता हूं कि, आप जो राज्यों में हथकंडे अपना रहे हो, दलितों के, आदिवासियों के, ओबीसी के आरक्षण चोरी करने उसे लूटने का जो खेल खेल रहे हो आपका ये खेल हमेशा के लिए बंद करने के लिए मोदी को 400 पार चाहिए…’ बताते चलें कि पीएम मोदी ने आगे भी कई अन्य बातों को बताया. बहरहाल, देखना होगा कि आखिर इन सबका आगामी चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.