PM Modi In Telangana: पीएम मोदी ने तेलंगाना को 6100 करोड़ रुपये की दी सौगात, कहा- ‘कोई भी कोना पीछे नहीं छूटना चाहिए…’

Lok Sabha2024 ElectionPM Modi In Telangana: पीएम मोदी ने तेलंगाना को 6100 करोड़ रुपये की दी सौगात, कहा- ‘कोई भी कोना पीछे नहीं छूटना चाहिए…’

मिशन ‘2024’ को लेकर देश में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है. बीजेपी की ताबड़तोड़ रैली का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़, गोरखपुर के बाद पीएम मोदी तेलंगाना पहुंचे जहां उन्होंने लगभग 6100 करोड़ रुपये की कई बड़ी बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की नींव रखी और कहा कि 21वीं सदी के इस तीसरे दशक के हर पल का पूरा इस्तेमाल करना है ताकि देश का कोई भी कोना तेज विकास की दौड़ में पीछे ना छूटे. बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है तो उसमें तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आगे आ रही है…’

फाइल फोटो

पीएम ने तेलंगाना की जनता को किया संबोधित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, ‘हर तरह से बुनियादी ढांचा के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है और पूरे देश में राजमार्ग के साथ ही आर्थिक और औद्योगिक गलियारों का जाल बिछाया जा रहा. आज का नया भारत, युवा भारत है और ऊर्जा से भरा हुआ है. 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास ये स्वर्णिम समय आया है. हमें समय के हर सेकेंड का पूरा इस्तेमाल करना है. देश का कोई भी कोना तेज विकास की किसी भी संभावना से पीछे नहीं रहना चाहिए…’

फाइल फोटो

मिशन ‘2024’ पर फोकस!

आपको बता दें कि पीएम मोदी की ये इस चुनावी राज्य की इस साल की तीसरी यात्रा है. इससे पहले वह जनवरी और अप्रैल महीने में तेलंगाना पहुंचे थे. तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री और तेलंगाना में बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, बीजेपी सांसद बंडी संजय कुमार और अन्य नेता इस अवसर पर उपस्थित थे, इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को प्रमुख पर रखा था. बताते चलें कि आगामी साल 2024 में केंद्र में लोकसभा तो पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां मिशन ‘2024’ के लिए जुट गई हैं. देखना होगा कि इन रैलियों का आगामी चुनाव पर कैसा असर पड़ता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles