हरियाणा विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी की बंपर तैयारियां है. लगातार जन आशीर्वाद रैली कर बीजेपी जनता को संबोधित कर रही है. इसी कड़ी में पीएम मोदी हरियाणा के हिसार पहुंचे जहां उन्होंने जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम ने जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया तो वहीं कांग्रेस पर जमकर बोला. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हरियाणा के लोगों ने बीजेपी को तीसरी बार मौका देने का मन बना लिया है. पीएम ने कहा कि, हर कोई कह रहा है कि भरोसा दिल से, बीजेपी फिर से…’
कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. पीएम ने कहा कि, ‘कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों के लिए कभी नहीं सोचा. अब जनता कांग्रेस से पूछ रही है- क्या हुआ तेरा वादा? पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछले चुनाव में इन्होंने झूठ का गुब्बारा फुलाया लेकिन जनता ने वोट की चोट देकर उस गुब्बारे की हवा निकाल दी. कांग्रेस ने अपने वादों से पल्ला झाड़ लिया है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस का वही हाल होगा जो मध्य प्रदेश में हुआ था…’
कांग्रेस में सीएम बनने के लिए मारामारी- PM
आपको बता दें कि पीएम मोदी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ‘जब भी कांग्रेस के लोग आपसे किसानों की बात करें तो उनसे पूछना कि हरियाणा में बड़ी-बड़ी बातें करते हो, कर्नाटक-तेलंगाना-हिमाचल में तुम्हारी सरकार है तो कृषि कानून वहां तो लागू करके दिखाओ. पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस देश के किसानों के जान की दुश्मन है. कांग्रेस का ये हाल इसलिए होता है क्योंकि कांग्रेस देश की सबसे धोखेबाज और बेईमान पार्टी है. पीएम मोदी ने हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी पर भी प्रहार किया और कहा कि, यहां कांग्रेस में सीएम बनने के लिए मारामारी मची है. बापू भी दावेदार है, बेटा भी दावेदार है. दोनों मिलकर बाकियों को निपटाने में लगे हैं…’ बताते चलें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे, ऐसे में देखना होगा कि आखिर प्रदेश की जनता इस बार किस पार्टी को मौका देती है और राज्य में किसकी सरकार बनती है.