मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा के लिए चुनाव होना है और इससे पहले सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जोरों से जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंचे जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि मंच से उन्होंने जनता को लुभाने के लिए कई बड़े वादे किए तो वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस कहती थी कि देश के संसाधन पर पहला हक मुसलमान का है लेकिन हम कहते हैं कि देश के संसाधन पर पहला हक गरीब का है. कांग्रेस देश की सेना को विदेशी हथियारों पर निर्भर रखती थी जिस कारण आतंकी हमारी सेना के साथ गलत करते थे और कांग्रेस चुप रहती थी लेकिन अब सेना घर में घुसकर जवाब देती है…’
‘मध्य प्रदेश के मन में मोदी है’
आपको बता दें कि कांग्रेस पर निशाना साधने के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आपने हम पर विश्वास जताया है. मध्य प्रदेश के मन में मोदी है और मोदी के मन में बीजेपी है. प्रदेश में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है तब से प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है. बताते चलें कि पीएम मोदी ने कहा लोगों के फायदे के लिए पीएम स्वामित्व योजना चलाई गई है. बहरहाल, देखना होगा कि आखिर इन सब टीका-टिप्पणियों का आगामी विधानसभा चुनावों के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.