प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में दमदार भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशान साधा और नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने संसद में करीब 133 मिनट का भाषण दिया जिसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस पर फोकस रहा. हालांकि, इस भाषण में नीट पेपर लीक का मुद्दा गायब रहा लेकिन पीएम मोदी ने जो कुछ भी कहा उस पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस अपनी सहयोगी पार्टियों पर निर्भर रहती है.

क्या बोले पीएम मोदी ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पीएम मोदी के भाषण का विश्लेषण किया गया तो उसमें पता चला कि उन्होंने 61 बार विकास और विकसित शब्द का इस्तेमाल किया. अपनी भाषण में पीएम मोदी ने 15 बार पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और 12 बार इंदिरा गांधी का नाम लिया. इतना ही नहीं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम ने धन्यवाद भाषण में कांग्रेस के लिए परजीवी और राहुल गांधी के लिए बालक बुद्धि जैसे शब्द का प्रयोग किया.

कांग्रेस, राहुल गांधी पर प्रहार
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के लिए परजीवी शब्द का प्रयोग किया. पीएम मोदी ने कहा कि, 13 राज्यों में कांग्रेस को जीरो सीटें मिली हैं लेकिन मैं खुद को हीरो मान रहे हैं. मैं कांग्रेस के लोगों से कहूंगा कि, झूठी जीत के जश्न में जनता के जनादेश की अनदेखी न करें. आपका कांग्रेस 2024 से परजीवी पार्टी बन चुकी है जिसका मतलब है कि वह अपने सहयोगी पार्टियों पर निर्भर रहती है और उसे ही खा जाती है जिसके साथ वह गठबंधन करती है…’ बताते चलें कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में अन्य भी कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.