दोस्तो बदलते समय के साथ लोगो में भी बदलाब आया है अब लोग सभी धर्मो को मानने लगे है और मिलजुल हर धर्म के त्यौहारो को मिलजुल कर मनाने लगे है । जिसके सेलिब्रेशन की तस्वीरे वे सोशल मीडिया पर भी शेयर करते है। लेकिन उनकी इन तस्वीरो से कई बार बड़ा बबाल मच जाता है। ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के साथ हुआ है । सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर कई जहीर खान ट्रोल के निशाने पर आ गए है।क्या है पूरा मामला जानने के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
जहीर खान ने सोमवार (24 अक्टूबर 2022) को दीवाली की शुभकामनाएँ देते हुए बीवी अभिनेत्री सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) के साथ सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर की। तस्वीर में जहीर और सागरिका ट्रेडिशनल लुक में हैं। जहीर ने तिलक भी लगा रखा है।जहीर खान ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “हमारी तरफ से आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।” इसके बाद सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी उन पर टूट पड़े। एम इसरार खान ने लिखा, “एक मुस्लिम होने के नाते आप यह त्योहार नहीं मना सकते हैं। अल्लाह आपको सही राह दिखाए।”
Happy Diwali from us to you 🪔🪔 #HappyDiwali pic.twitter.com/wMFfbnKwfS
— zaheer khan (@ImZaheer) October 24, 2022
शहजाद नाम के यूजर को जहीर खान के माथे पर तिलक लगाने से आपत्ति है। वह लिखता है कि आप दिवाली विश कर सकते हैं, लेकिन माथे पर तिलक नहीं लगा सकते। बाबर ने जहीर खान के लिए लिखा, “भाई तू मुसलमान था ना शायद… ये टीका क्यों लगाया है फिर।” यह पहली बार नहीं है, जब जहीर खान और उनकी बीवी को दिवाली मनाने पर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी कट्टरपंथी दोनों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर चुके हैं।
साल 2019 में जहीर ने दिवाली की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसको लेकर एक यूजर ने लिखा था, “धर्म परिवर्तन कर लिया क्या, भाईजान…।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “कुछ तो शर्म कर लो।” मुहम्मद फारूक असद ने जहीर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि इस तरह से दिवाली मनाने के बाद अल्लाह को क्या मुँह दिखाओगे। उमर ने लिखा था, “नहीं मिलेगा फ्लैट अब भी।”