22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो गई है, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और इस भव्य समारोह में शिरकत करेंगे. बता दें कि एक तरफ जहां राम मंदिर के लिए देशवासियों में उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे चहकने लगे हैं. बता दें कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राममंदिर उद्घाटन समारोह से पहले एक ऐसा बयान दिया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि हमने हमारी मस्जिद खो दी लेकिन अब वहां पर क्या हो रहा है…
ओवैसी का विवादित बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AIMIM चीफ ओवैसी का कहना है कि, ‘नौजवानों, मैं तुमसे कह रहा हूं कि हमारी मस्जिद हमने गंवा दी और अब वहां पर क्या हो रहा है? आप देख रहे हैं. नौजवानों, क्या तुम्हारे दिलों में तकलीफ नहीं होती? जहां 500 साल बैठकर हमने कुरान-ए-करीम का जिक्र किया हो, आज वो जगह हमारे हाथ में नहीं है. नौजवानों, क्या तुमको नहीं दिख रहा है कि 2-4 और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है…’
“कहीं ऐसा न हो कि ये मस्जिदें हमसे छीन लीं जाएं”
आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम कौम के नौजवानों से अपील करते हुए कहते हैं कि, ‘आप अपनी मिल्ली हमीयत, अपनी ताकत को बरकरार रखिए. अपनी मस्जिदों को आबाद रखिए, कहीं ऐसा न हो कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं…’ बताते चलें कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले ओवैसी का ऐसा बयान सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर सकता है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इस मुद्दे पर अब क्या राजनीति होती है.