Gas Cylinder Price: एक बार फिर सिलेंडर के दाम में कटौती, अब 157 रुपये हुआ सस्ता…जानिए अपने शहर का रेट

Lok Sabha2024 ElectionGas Cylinder Price: एक बार फिर सिलेंडर के दाम में कटौती, अब 157 रुपये हुआ सस्ता...जानिए अपने शहर का रेट

एक बार फिर से आम जनता को राहत मिली है. चार दिनों के अंदर ही गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. हालांकि कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने 1 सितंबर को कमर्शियल यूज वाले सिलेंडरों की कीमतों को अपडेट कर दिया है जिसमें 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 157 रुपए की कमी की गई है. इस बदलाव के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है. बता दें कि इससे पहले बढ़ोतरी के साथ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1780 रुपये तक पहुंच गए थे.

फाइल फोटो

सिलेंडर के दामों में फिर कटौती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसोई गैस सिलेंडर के दामों की बात करें तो 200 रुपये घटा दिए गए थे. सरकार के इस फैसले के बाद अब एलपीजी सिलेंडर 14.2 किलो की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 14.02 किलो कैसे घरेलू एलपीजी सिलेंडर 903 रुपए में बिक रहे हैं. ग्राहकों को पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ते कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 1680 के बजाय 157 रुपए कम होकर आपको कॉमर्शियल सिलेंडर 1522. 50 रुपए का हो गया है. कोलकाता में सिलेंडर 1802.50 की जगह अब 1636 में मिलेगा. इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी जो अब घटकर 1482 हो गई है. वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 157.5 रुपये की कमी हुई, इस हिसाब से चेन्नई में 1852.50 रुपए की जगह सिलेंडर 1695 में मिलेगा.

फाइल फोटो

घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट दर

आपको बता दें कि दिल्ली में डॉमेस्टिक एलपीजी 903 रुपये का है. कोलकाता में एलपीजी के रेट 929 रुपये पर हैं. मुंबई में 902.50  और चेन्नई में 918.50 रुपये पर हैं. दरअसल, सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए 29 अगस्त की शाम को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था जिसके बाद से 30 अगस्त से ही नई दरें लागू हो गई थी. उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपये का फायदा होगा क्योंकि उन्हें 200 रुपये की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी. बताते चलें कि पहले घरेलू सिलेंडर के दामों में कटौती की गई तो वहीं अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भी कटौती की गई है जिससे लोगों को काफी फायदा होगा.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles