सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई ने समन भेजा था,उन्हें गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा गया था और यह समन अवैध खनन के मामले से जुड़ा हुआ समन था लेकिन इस मामले में नया मोड़ ऐसे सामने आया है कि अखिलेश यादव ने अब समन का जवाब दे दिया है और मीडिया को नहीं बताने के लिए भी कहा है. बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीबीआई के नोटिस को लेकर कहा कि, ‘मैंने उसका जवाब दे दिया, अब जवाब में क्या लिखा है ये आपको यानी कि मीडिया को बताने की जरूरत नहीं है…’

बीजेपी लीक करने का काम करती- अखिलेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘बीजेपी लीक करने का काम करती है, आपको जिसने नोटिस के बारे में बताया उसी से जवाब के बारे में भी पूछ लीजिए. मुझसे बेहतर आप जानते हो, ये पहली बार नहीं है जब सीबीआई बुला रही हो. बीजेपी राजनीति करती है…’

किस मामले में समन ?
आपको बता दें कि ये मामला अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहने के दौरान का है. उस समय अखिलेश यादव के पास ही खनन मंत्री का प्रभार भी था. मामले में रोक के बाद भी खनन का ठेका देने का आरोप है. 2016 से खनन घोटाले मामले की जांच भी चल रही है, इस मामले की जांच का आदेश हाईकोर्ट द्वारा दिया गया था. इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि सीआरपीसी की धारा 160 के तहत जारी नोटिस में सीबीआई ने अखिलेश को 2019 में दर्ज मामले के संबंध में पेश होने के लिए कहा है. इस धारा के तहत जांच में गवाहों को बुलाने की अनुमति होती है. दरअसल, ये मामला ई निविदा प्रक्रिया का कथित उल्लंघन कर खनन पट्टे जारी करने से संबंधित है. बताते चलें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस समन को राजनीति से प्रेरित बताया है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इस मामले पर और क्या कुछ नया निकलकर सामने आता है.