लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले पीएम का ‘संपत्ति बांट देंगे’ वाला बयान सुर्खियों में बना हुआ है. विपक्ष इस बयान पर जमकर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पलटवार करते हुए प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘उनकी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हुआ है…’
प्रियंका गांधी का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि, ‘पिछले दिनों से कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी आपसे आपका मंगलसूत्र और सोना छीनना चाहती है, देश को आजाद हुए 70 साल हो गए और 55 साल कांग्रेस की सरकार रही, क्या किसी ने आपका सोना, आपका मंगलसूत्र छीन लिया? युद्ध के दौरान इंदिरा गांधी ने अपना सोना देश को दिया. मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश को कुर्बान हुआ है. सच्चाई तो ये है कि बीजेपी के लोग महिलाओं के संघर्ष को नहीं समझ सकते…’
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान कहा था कि, यह शहरी-नक्सली मानसिकता मेरी माताओं और बहनों का मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेगी. जब कांग्रेस की सरकार पहले सत्ता में थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमान का है इसका मतलब है कि यह संपत्ति एकत्र करके से बाटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं ये संपत्ति उसको बांट देंगे. ये घुसपैठियों को संपत्ति बाटेंगे, आपकी मेहनत की कमाई घुसपैठियों को बांटी जाए क्या आपको मंजूर है?…’ बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के बीच जमकर वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.