Israel-Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध में 9000 से ज्यादा लोगों की मौत, नेतन्याहू बोले- ‘यह युद्ध का दूसरा चरण’

Lok Sabha2024 ElectionIsrael-Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध में 9000 से ज्यादा लोगों की मौत, नेतन्याहू बोले- 'यह युद्ध का दूसरा चरण'

इसराइल-हमास की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बीते तीन हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो गया है जब से यह जंग जारी है. इजराइल और हमास लगातार एक+दूसरे पर बम बरसा रहे हैं और इस जंग में अब तक करीब 9 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बता दें कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि, ‘इस युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है जोकि मुश्किलों से भरा होगा लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटेगी, यह तो सिर्फ शुरुआत है…’

फाइल फोटो

सर्वसम्मति से लिया गया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू नाम गजब पर आधी रात बमबारी को लेकर कहा कि, ‘हमारी सेना शाम को गाजा में घुसी, यह इस युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत है और इसका लक्ष्य हमास की सेना की बर्बादी और बंधक बनाए गए हमारे नागरिकों को ठीक-ठाक (सकुशल) वापस लाना है. हमने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया…’

फाइल फोटो

कमांडर्स और जवान दुश्मन के इलाके में लड़ रहे- नेतन्याहू
आपको बता दें कि नितिन गेहूं ने जारी युद्ध को लेकर आगे कहा कि हमारे कमांडर्स और जवान दुश्मन के इलाके में लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें पता है कि उनकी गवर्नमेंट और जनता उनके साथ है. हमारी सेवा बेहतरीन और उसमें एक से बढ़कर एक जवान हैं. बताते चलें कि इजराइल और हमास के बीच का युद्ध उग्र रूप ले रहा है जिससे लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं, देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक देश में शांति स्थापित होती है

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles