Loksabha Election – बंगाल-त्रिपुरा में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान, 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग…जानिए कहां कितना हुआ?

Lok Sabha2024 ElectionLoksabha Election - बंगाल-त्रिपुरा में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान, 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग…जानिए कहां कितना हुआ?

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से किया गया…17 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हुई. बता दें कि 102 सीटों के लिए चुनावी मैदान में 1625 प्रत्याशी हैं. वहीं, राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने भी मतदान किया…इतना ही नहीं पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें भी देखने को मिलीं.

किन राज्यों में हुआ मतदान ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले चरण में अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में मतदान हुआ.

कहां कितने फीसदी वोटिंग ?
आपको बता दें कि अंडमान निकोबार में करीब 47.48 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 55.50 %, असम में 60.70 % , बिहार में 41.73%, छत्तीसगढ़ में 60.14 %, जम्मू-कश्मीर में 57.09 %, लक्षद्वीप में 43.98%, मध्य प्रदेश में 53.40%, महाराष्ट्र में 44.12 %, मणिपुर में 63.03 %, मेघालय में 64 %, मिजोरम में 50 %, नागालैंड में 52.35%, पुडुचेरी में 58.86%, राजस्थान में 41.51%, सिक्किम में 55.72%, तमिलनाडु में 53.18 %, त्रिपुरा में 70.35 %, उत्तर प्रदेश में 47.44 % , उत्तराखंड में 46.62% और पश्चिम बंगाल में 66.34% वोटिंग हुई. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के लिए सात फेज में मतदान होने हैं, देखने वाली बात होगी कि आगामी छह फेज में मत प्रतिशत कितना रहता है और देश में किस पार्टी की सरकार बनती है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles