कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आदिवासी बहुल इलाके सागवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, धर्म के आधार, जाति के आधार पर राजनीति हो रही है. उन्होंने गायत्री मंत्र सुनाते हुए कहा कि गायत्री माता हमारी संस्कृति की रक्षा करती हैं. बता दें कि इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा और कहा कि वह प्रदेश के कोने-कोने में घूम रहे हैं ऐसा लग रहा है अपना सीएम ढूंढने निकले हैं…
आपको तय करना है – प्रियंका गांधी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘आपको तय करना है कि आपको कैसी सरकार चाहिए, जो केवल धर्म का नाम ले और काम ना करें या ऐसी सरकार जो आपको राहत दे, स्वास्थ्य सुविधा दे, रोजगार दे. ये बहुत बड़ा निर्णय है जो आपको कुछ दिन में लेना है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अदानी को देश की सारी संपत्ति देख दे रखी है…’
“पीएम किसानों के पास नहीं गए”
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार के एक मंत्री के बेटे ने 6 किसानों को गाड़ी के नीचे पीस दिया लेकिन प्रधानमंत्री एक बार भी घर से नहीं निकले. किसान आंदोलन कर रहे थे लेकिन उन्होंने उनसे बात नहीं की. जब चुनाव आया तो उन्होंने कानून वापस ले लिया सिर्फ चुनाव के लिए. यहां किसानों के लिए काम हो रहा है. किसानों का 14000 करोड़ का कर्ज राजस्थान में माफ किया गया. ये सारे अच्छे काम बीजेपी बंद कर देगी, ना आपको ओपीएस मिलेगा, ना बिजली के बिल माफ होंगे, ना ही स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी…’ बताते चलें कि प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर अपने संबोधन के दौरान जमकर कटाक्ष किया, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका चुनाव पर कितना असर पड़ता है और राजस्थान में किसकी सरकार बनती है.