बॉलीवुड सितारे हमेशा से ही अपनी मंहगी और लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं. लोग अपने पसंदीदा कलाकार के लाइफ स्टाइल को जमकर फॉलो करते हैं. कुछ लड़कियाँ तो अपनी फेवरेट अभिनेत्री के रहन सहन को जमकर फॉलो करती है और उन्हें अपनी रोल मॉडल बनाने में जरा भी देर नहीं लगाती हैं. खुद के ऊपर फ़िल्मी सितारे जमकर पैसा खर्चा करते हैं. खुद के मेकअप पर तो बॉलीवुड अभिनेत्रियां हर महीने लाखों रूपये खर्च करती है ताकि वो खुद को और ज्यादा सुन्दर दिखा सके. आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड सितारे अपनी लाइफस्टाइल के आलावा अपने पालतू जानवरों पर भी अच्छा खासा खर्चा करते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड सितारों के पालतू जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर ये सितारे जमकर करते हैं खर्चा.
3. अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं. अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बहुत सी सुपरहिट फ़िल्में दी है. अमिताभ बच्चन की गिनती आज भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में सबसे ऊपर की जाती है. अमिताभ ने बॉलीवुड की जितनी भी फ़िल्मों में काम किया है उन सभी फिल्मों ने कमाई के सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन को भी जानवरों से बहुत ज़्यादा प्यार हैं और इसी वजह से उन्होंने शानौक नाम के डॉग को अपने घर का सदस्य बनाया था. अमिताभ बच्चन अपने डॉग के बहुत ज़्यादा क़रीब थे जिसकी प्रजाति ग्रेड डेन थी. इस कुत्ते को अमिताभ बच्चन ने साल 2006 में ख़रीदा था, लेकिन इस कुत्ते का साल 2013 में निधन हो गया. वहीं बात की जाए इन कुत्तों की क़ीमत की तो ये कुत्ते 50 हजार से 1 लाख की क़ीमत में मिलते है और इनके रख रखाव में हर महीने 10 हजार रुपये लगते हैं.
Source: Dainik Jagran
2. सलमान खान
बॉलीवुड में दबंग के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता सलमान खान को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ दरियादली के लिए भी दुनियाभर में जाना जाता है. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के पास दो फ़्रेंच मास्टिफ डॉग थे. इन डॉग का नाम मायसन और मायजान था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों की मौत के बाद महबूब स्टूडियो के पास इन दोनों का स्टेच्यू भी बनवाया गया है. वहीं बात की जाए इन कुत्तों की क़ीमत की तो सलमान के एक कुत्ते की क़ीमत 63 हजार रुपए के आसपास बताई जाती है. इसके अलावा सलमान खान के पास एक सेंट बर्नार्ड भी है जिसका नाम उन्होंने सेंट रखा है. इस कुत्ते की क़ीमत 90 हज़ार रुपए बताई जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पालतू जानवरों के रख-रखाव में सलमान हर महीने 50 हजार रुपए खर्च करते हैं.
Source: Dainik Jagran
1. शाहरुख खान
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान को बॉलीवुड में किंग खान के नाम से भी जाना जाता हैं. शाहरुख़ खाने ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फ़िल्में दी है. छोटे पर्दें से बड़े पर्दे तक का शाहरुख का सफ़र बहुत ही संघर्ष से भरा हुआ था, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज शाहरुख ने खुद को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया हैं. बता दें क़ि शाहरुख़ खान को हमेशा से ही कुत्तों का बहुत शौक़ हैं. शाहरुख़ के पास डैश नाम एक कुत्ता था जिसका निधन साल 2015 में हो गया था. वहीं बात की जाए इन कुत्तों की क़ीमत की तो इन कुत्तों की क़ीमत 40 से 80 रुपए हैं.
Source: Dainik Jagran
फिलहाल शाहरुख के पास एक लैब्राडॉर और दो माल्टीज कुत्ते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के किंग खान इन कुत्तों की देखरेख पर हर महीने 30 हजार रुपए खर्च करते हैं.