Haryana Politics: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के बीच एकजुटता का संदेश! राहुल गांधी ने हुड्डा और सैलजा का हाथ मिलवाया…सीएम पद को लेकर दोनों ही अड़े

Lok Sabha2024 ElectionHaryana Politics: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के बीच एकजुटता का संदेश! राहुल गांधी ने हुड्डा और सैलजा का हाथ मिलवाया…सीएम पद को लेकर दोनों ही अड़े

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले घमासान तेज हो गया है. सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और ताबड़तोड़ चुनावी अभियान जारी है. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हरियाणा में धुआंधार रैली हुई तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भी जॉइंट रैली हुई. राहुल-प्रियंका की हरियाणा में विजय संकल्प रैली के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दरअसल, कांग्रेस में इस वक्त भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा दोनों के बीच एकजुट होकर चुनाव लड़ने की कोशिश की जा रही है. दोनों ही नेता सीएम पद को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते…इस बीच हरियाणा के नारायणगढ़ में एक अलग तस्वीर देखने को मिली. बता दें कि राहुल गांधी ने नारायणगढ़ रैली के दौरान भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा दोनों के हाथ मिलाएं.


राहुल गांधी ने हुड्डा और सैलजा का हाथ मिलाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा का हाथ अपने हाथों से पकड़ कर मिलवाया. नारायणगढ़ की रैली खत्म होने के बाद सभी नेताओं ने एक साथ हाथ उठाकर जनता का अभिवादन किया. इस दौरान कुमारी सैलजा राहुल गांधी की तरफ खड़ी थी और दूसरी तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा, तभी राहुल गांधी ने पीछे हटते हुए दोनों नेताओं का हाथ मिला दिया. इस दौरान जनता ने जमकर तालियां बजाई. हालांकि, दोनों ही नेताओं के चेहरे के भाव से साफ जाहिर होता है कि इसके लिए ना तो हुड्डा तैयार थे और ना ही सैलजा तैयार थी लेकिन राहुल गांधी ने ये काम किया तो दोनों को हाथ मिलाने में कोई दिक्कत नहीं हुई.


रैली से बीजेपी पर राहुल का तंज
आपको बता दें कि इससे पहले रैली में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ‘अडानी खेत में मेहनत नहीं करते, कोई छोटा व्यापार नहीं करते लेकिन फिर भी हर सुबह उनके बैंक अकाउंट में सुनामी की तरह पैसा आ जाता है. उतना ही पैसा देशवासियों के बैंक अकाउंट में से तूफान की तरह निकलता जा रहा है…’ बताते चलें कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान अन्य भी कई मुद्दे उठाएं. वहीं, मंच पर हुड्डा और सैलजा की हम साथ-साथ हैं वाली तस्वीर ने भी लोगों का ध्यान खींचा. बहरहाल, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles