हिमाचल प्रदेश की राजनीति में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पहले राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस्तीफे की ख़बर सामने आ रही थी लेकिन जब ये ख़बर अफवाह निकली तो उसके बाद से सरकार पर संकट मंडराने की ख़बरें वायरल होने लगीं. हालांकि, अब ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन इस बीच प्रदेश के स्पीकर ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि स्पीकर ने कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है और इन 6 बागी विधायको को अयोग्य ठहरा दिया है.
हिमाचल में अचानक क्या हुआ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुआ कुछ ऐसा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने 17 फरवरी को जो बजट पेश किया था उसे 28 फरवरी को पास करवाना था इसके लिए कांग्रेस की ओर से व्हिप भी जारी किया गया था लेकिन बजट के दौरान कांग्रेस के 6 बागी विधायक नहीं पहुंचे, इससे बीजेपी की उम्मीदों को और बल मिल गया. वहीं, बजट के दौरान बीजेपी के विधायकों ने 28 फरवरी को सदन में हंगामा कर दिया फिर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ट्विस्ट लाते हुए बीजेपी के 15 विधायकों को सदन से सस्पेंड कर दिया, इससे विपक्ष के 15 विधायक सस्पेंड हो गए और बचे-खुचे बीजेपी के विधायक खुद ही सदन से बॉयकॉट कर गए. अब इसकी वजह से सुक्खू सरकार ने ध्वनिमत से अपना बजट पास करवा दिया.
सुक्खू सरकार बिल्कुल सुरक्षित
आपको बता दें कि बजट पास होने के साथ ही सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, यानी कि विधानसभा का अगला सत्र जो होगा वो कुछ महीनों के बाद ही होगा. अब ऐसे में जब तक सत्र नहीं होता तब तक सरकार सुरक्षित है क्योंकि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ और सिर्फ सदन में ही लाया जा सकता है और जैसा कि सदन स्थगित है तो ऐसे में सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. सीएम सुक्खू ने पहले ही कहा था कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है, इस्तीफा देने की बात निराधार है यानी कि कुल मिलाकर सरकार पर कोई भी खतरा नहीं है. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव से पहले लगभग सभी राज्यों में सियासी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. हालांकि, इन सबका चुनाव के दौरान कैसा असर पड़ता है ये देखने वाली बात होगी.