मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव पद संभालने के साथ ही एक्शन मोड भी नजर आ रहे हैं. एमपी की मोहन यादव सरकार ने बुलडोजर एक्शन लेने के साथ ही खुले में मांस बेचने पर अंकुश को लेकर गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की बात कही है. वहीं, इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने मोहन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि, ‘एमपी सरकार इस विवादास्पद फैसले पर पुनर्विचार करें…’
मायावती ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि, ‘मध्य प्रदेश में नवगठित बीजेपी सरकार ने बेरोजगारों और अन्य गरीब मेहनतकश लोगों को आजीविका प्रदान करने का फैसला करने की बजाय लोगों का दमन करना शुरू कर दिया है जो रोजगार के अवसरों की कमी के बजाय मछली, अंडे मांस आदि बेचकर स्वरोजगार कर रहे हैं, ये कितना उचित है ? इस विवादास्पद फैसले पर पुनर्विचार जरूरी है…’
नवनियुक्त सीएम मोहन यादव के निर्देश
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक निर्देश जारी कर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रित करने के लिए कहा है. इतना ही नहीं उन्होंने पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में खुले स्थानों पर मांस-मछली की बिक्री पर अंकुश लगाने की बात कही थी जिसको लेकर ही मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. बताते चलें कि मायावती का कहना है कि इस फैसले पर पुनर्विचार करें, इसके साथ ही देश में मंहगाई, बेरोजगारी आदि को लेकर उन्होंने सभी राज्य सरकारों पर निशाना साधा है. बहरहाल, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका आगामी लोकसभा चुनाव पर कितना असर पड़ता है.