दिल्ली सरकार की आबकारी नीति मामलें में सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ठिकानों के साथ-साथ अन्य के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी जिसके बाद से आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि इस संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर आप विधायकों को करोड़ों रुपए का ऑफर देने के आरोप लगाए. बता दें कि उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे तोड़ने में फेल हो गए तो AAP के अन्य विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट के जरिए बीजेपी पार्टी पर तंज कसा.
सीएम केजरीवाल ने बताई पूरी बात
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले करीब दो-तीन दिनों में पार्टी के कुछ विधायकों ने मुझसे कहा कि उन्हें सीबीआई और ईडी के नाम की धमकी दी जा रही हैं उन्हें आप छोड़ने के लिए पैसे का लालच भी दिया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये एक बहुत ही गंभीर मामला है जिसके लिए बैठक की गई है.