कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पार्टी के बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है. सताधारी दल ने ऐसा इसलिए किया है ताकि कांग्रेस चुनाव ना लड़ पाए. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि, हमें लोकतंत्र बचाना है और इसके लिए सभी को एक समान मौका मिलना चाहिए…
“सबको एक समान मौका नहीं मिल रहा”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि, ‘लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. भारत अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए जाना जाता है. हर नागरिक भी वोट डालने के लिए उत्सुक रहता है. अब तक निष्पक्ष चुनाव होते आए हैं. हर राजनीति पार्टी को सामान रूप से मौका मिलना चाहिए लेकिन सत्ताधारी बीजेपी सरकार का संसाधनों मीडिया समेत कई संस्थानों पर कब्जा हो गया है और सभी दलों को एक सामान मौका नहीं मिल रहा है…’
अकाउंट फ्रीज किया गया – खड़गे
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड की जो डिटेल्स मिली हैं वो हैरानी भरी और शर्मनाक है पिछले 70 सालों में निष्पक्ष चुनाव हुए हैं लेकिन आज उसे पर प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं. हमारा अकाउंट फ्रीज कर दिया गया ताकि हम पैसों के अभाव में चुनाव नहीं लड़ पाएं, ये सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल है. सबको एक समान मौका मिलना चाहिए…’ बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने और भी कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका आगामी चुनाव पर कैसा असर पड़ता है.