लोकसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ अंतिम चरण के मतदान बाकी हैं. 1 जून को सातवां और अंतिम चरण है इसके बाद 4 जून को नतीजे आएंगे. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री चुनाव प्रचार के लिए पंजाब के लुधियाना पहुंचे जहां उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. बता दें कि अमित शाह ने कहा कि, ‘1 जून को अरविंद केजरीवाल को जेल जाना है और 6 जून को राहुल बाबा वेकेशन पर बैंकॉक जा रहे हैं…’

केजरीवाल पर शाह का तंज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘केजरीवाल ने पंजाब को अपना एटीएम मशीन बना लिया है, अगर उनको अपना केस लड़ना होता है तो वो पंजाब का पैसा लेते हैं और अगर चुनाव में पैसा खर्च करना होता है तो पंजाब का पैसा खर्च करते हैं. केजरीवाल ने पंजाब को अपने भ्रष्टाचार का एटीएम बना लिया है. केजरीवाल अपने मान नाम के एटीएम कार्ड से पंजाब का पैसा दिल्ली ले जाते हैं…’

4 जून को चुनाव के नतीजे
आपको बता दें कि अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान आगे ये भी कहा कि, ‘अगर पंजाब ना हो तो देश सुरक्षित नहीं रह सकता है, पंजाब ना हो तो देश का पेट भी नहीं भर सकता है. ये दोनों काम पंजाब ही कर सकता है. शाह ने कहा कि, अगर बीजेपी पार्टी देश की आजादी के समय होती तो करतारपुर साहिब पाकिस्तान में नहीं होता वो भारत का ही हिस्सा होता…’ बताते चलें कि शाह ने अपने संबोधन के दौरान अन्य भी कई बातों पर जोर दिया, देखने वाली बात होगी कि आखिर लोकसभा चुनाव के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में आते हैं.