Kejriwal: हरियाणा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त केजरीवाल, कहा- ‘मुझे जेल से जल्दी छोड़ दिया होता तो प्रदेश में AAP की सरकार होती…’

Lok Sabha2024 ElectionKejriwal: हरियाणा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त केजरीवाल, कहा- ‘मुझे जेल से जल्दी छोड़ दिया होता तो प्रदेश में AAP की सरकार होती…’

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनीतिक दल जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी चुनाव प्रचार में जुटे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा दावा किया. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आप’ के बिना सरकार नहीं बनेगी. बता दें कि पूर्व सीएम केजरीवाल का कहना है कि, ‘हरियाणा में AAP का जबरदस्त माहौल है. अगर मुझे जेल से जल्दी छोड़ दिया होता तो यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनती. पूर्व सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, अब जो भी यहां सरकार बनेगी वो AAP के बिना नहीं बनेगी. उस सरकार से आपके सभी काम कराने की जिम्मेदारी मेरी है…’


मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया- केजरीवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘देश नहीं दुनिया के अंदर इतिहास है कि एक नई पार्टी बनी और एक साल के अंदर नई पार्टी ने सरकार बनाई. अगली बार तो दिल्ली वालों ने कमाल ही कर दिया. 70 में से 67 सीटें आई, मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ. बीजेपी को तीन और कांग्रेस को शून्य मिला. केजरीवाल ने कहा कि, पांच साल में फिर हमने ऐसा काम करके दिखाया कि 70 में से 62 सीटें आई. मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया. मेरा भी बैंक अकाउंट खाली है, मैं चाहता तो करोड़ों कमा लेता, सीबीआई, ईडी वालों ने सब चेक कर लिया…’


दिल्ली में फ्री बिजली आती है- केजरीवाल
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहती है, फ्री बिजली आती है. 77 फीसदी लोगों को फ्री बिजली मिलती है. पंजाब के 83 फीसदी लोगों को फ्री बिजली मिलती है. केजरीवाल ने आगे कहा कि, ये कहते हैं कि केजरीवाल चोर है, हरियाणा में इतनी महंगी बिजली है, गुजरात में इतनी महंगी बिजली है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि, 22 राज्यों के अंदर इनकी सरकार है, इसमें से एक भी राज्य नहीं है जहां बिजली फ्री हो…’ बताते चलें कि केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कैसा असर पड़ता है और प्रदेश में किसकी सरकार बनती है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles