Azam Khan: आजम खान के ठिकानों पर IT का छापा, किस चीज की तलाश में जुटी है पुलिस ?

0
93
फाइल फोटो

सपा नेता आज़म खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स में छापेमारी है छापेमारी रामपुर मेरठ गाजियाबाद सहारनपुर सीतापुर लखनऊ और एमपी में कुछ जगह पर चल रही है आजम खान का आज जोहर ट्रस्ट भी इनकम टैक्स की रडार पर है रामपुर में इनकम टैक्स की बड़ी टीम सच में जुटी है बता दे की सफलता आजम खान की इससे मुश्किलें बढ़ गई है

फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजम खान के ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिस करते हैं याद किया गया हालांकि अभी तक आयकर विभाग की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है आयकर विभाग की कई दिनों अलग-अलग जगह पर छापेमारी में ड्यूटी है

फाइल फोटो

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं दे रही आजम खान को हिट स्पीच के मामले में सजा भी सुनाई जा चुकी और इसके चलते उनके विधानसभा सदस्यता भी राहत हो गई थी वहीं आजम खान की रामपुर में मौलाना अली जवाहर नाम यूनिवर्सिटी की जांच एजेंसी के रडार पर है इस यूनिवर्सिटी को मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट संचालित करता है ऐसा आरोप है कि आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने के तमाम जमीन अधिग्रहण की थी

Also Read -   Panic in Rajasthan Congress, Ashok Gehlot Alleges BJP of Horse Trading.