हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों में खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में बंपर जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों को बीजेपी की जीत की बधाई की तो साथ ही जनता का भी आभार जताया. इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. बता दें कि प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया और जनता अब कांग्रेस की नीतियों को पहचान चुकी है…’
‘हरियाणा के लोगों ने कमल-कमल कर दिया‘
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान जनता का आभार जताया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है. प्रदेश के लोगों ने कमल-कमल कर दिया. पीएम ने कहा कि, बीजेपी राष्ट्र के विकास के लिए सर्वोपरि है. सीएम नायब सैनी ने हरियाणा के विकास के लिए बहुत मेहनत की है. लोग बीजेपी की विकास हित वाली नीतियों से खुश हैं. आज की जनता बीजेपी को एक विश्वास के साथ देखती है. इतना ही नहीं पीएम ने आगे कहा कि, न रुकना है ना थकना है और झुकने का तो सवाल ही नहीं…’
कांग्रेस पर जोरदार प्रहार
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘जनता कांग्रेस की नीतियों को पहचान चुकी है. एक बार कांग्रेस राज्य से बाहर हो गई तो प्रदेश की जनता उसे घुसने नहीं देती है क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा परिवारवाद, भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है. दलित पिछड़े वर्ग पर अत्याचार किया है इसलिए अबकी जनता कांग्रेस के इरादों को पहचान चुकी है…’ बताते चलें कि हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी है. फिलहाल, पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में आ गई है, देखने वाली बात होगी कि आखिर सीएम पद का दावेदार कौन होता है.