Rojgar Mela: ‘भारत तेजी से विकास कर रहा, हर सेक्टर में हो रही ग्रोथ…’51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बोले पीएम मोदी

Lok Sabha2024 ElectionRojgar Mela: 'भारत तेजी से विकास कर रहा, हर सेक्टर में हो रही ग्रोथ...'51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख कर्मियों की भर्ती के लिए ‘रोजगार मेला’ के तहत 28 अगस्त, सोमवार को 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित किया और कहा कि, आजादी के अमृत काल में देश की आजादी और देश के कोटि-कोटि जनों के अमृत रक्षक बनने पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई. बता दें कि पीएम मोदी ने हर सेक्टर में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है हर सेक्टर में ग्रोथ हो रही है.

“यूपी विकास के मामले में बहुत पीछे था”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने विकास को लेकर कहा कि, ‘आवेदन से लेकर चयन तक की प्रक्रिया में बहुत तेजी लाई गई है. अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा अब 13 स्थानीय भाषाओं में भी कराई जा रही है. इस बदलाव से लाखों युवाओं के लिए रोजगार पाने के अवसर खुल गए हैं. आप यूपी का उदाहरण ले सकते हैं, कभी यूपी विकास के मामले में बहुत पीछे और अपराध के मामले में आगे था लेकिन अब कानून का राज स्थापित होने से यूपी विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है…’

“हर सेक्टर में ग्रोथ”
आपको बता दें कि पहले के समय में और आपका समय में कुछ परिवर्तन तो जरूर आया है जिस बात को जनता भी मानती है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि, ‘किसी भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि हर सेक्टर का विकास हो. फूड से लेकर फार्मा तक, स्पेस से लेकर स्टार्टअप तक जब हर क्षेत्र आगे बढ़ेगा तो अर्थव्यवस्था भी जरूर आगे बढ़ेगी. पिछले 9 सालों में केंद्र सरकार ने 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया है. साल 2030 में हमारी अर्थव्यवस्था में टूरिज्म सेक्टर का योगदान 20 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अकेले इस इंडस्ट्री से ही 13 से 14 करोड़ लोगों को नए रोजगार की संभावना बढ़ने वाली है. बताते चलें कि ‘रोजगार मेला’ का आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एनसीबी के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles