मिशन 2024 की रणनीति में पीएम कैंडिडेट के लिए कौन देगा टक्कर? सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव ने बताई चाल

0
386

राजनेताओं की नजर अब मिशन 2024 पर आ टिकी है. ऐसे में पक्ष हो या विपक्ष दोनों ही अपने तरीके से सत्ता पर काबिज होने के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहीं, इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे…मिली जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सपा कार्यकर्ताओं की ओर से अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा शुरू हुई लेकिन इस पर अखिलेश यादव ने स्थिति साफ कर दी है.

 

मिशन 2024 पर सपा का फोकस

बता दें कि अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बनने वाले गठबंधन का एक संकेत दिया. दरअसल, समाजवादी पार्टी 2024 में सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.

ऐसे में अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान ये साफ किया कि, उनका पूरा फोकस यूपी पर है, यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं और इन सीटों पर सपा की ओर से जीत दर्ज की जाएगी. हालांकि, उनकी इन बातों से ये साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी यूपी के रास्ते दिल्ली का सफर तय करेगी.