Amit Shah In Bihar: बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- ‘पलटू बाबू…’

Lok Sabha2024 ElectionAmit Shah In Bihar: बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- ‘पलटू बाबू…’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर है. उन्होंने बिहार के लखीसराय में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी एकता की हो रही कोशिशों पर हमला किया. साथ ही लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनने की अपील की. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘कांग्रेस अजीब प्रकार की पार्टी है राजनीति में किसी नेता को पहली बार लॉंन्च किया जाता है, हम ऐसी पार्टी हैं जहां के नेता को जनता लॉन्च करती है…पटना में कांग्रेस ने राहुल गांधी को लान्च करने का विफल प्रयास किया.’

शाह का राहुल पर निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से सवाल किया कि आप नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में से किसे पीएम सुनना चाहते हैं? तो इस पर जनसभा में मौजूद लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया. इतना ही नहीं अमित शाह ने आगे कहा कि, सीएम नीतीश कुमार से सवाल है कि उन्होंने क्या किया जो नेता हर बार घर बदले क्या उन पर विश्वास कर सकते हैं? उनको भी मालूम है इस कारण कांग्रेस के घर पर जाकर पीएम बनने के लिए बैठे हैं लेकिन उन्हें पीएम नहीं बनना, वो पूर्व सीएम लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं…’

नीतीश कुमार को बताया ‘पलटू बाबू’!

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘मैंने एक फोटो देखी जिसमें कहा गया है कि 20 दल मीटिंग में आए लेकिन यह 20 दल कौन हैं? यह 20 दल वो हैं जिन्होंने 20 लाख करोड़ रुपए का घपला किया.’ इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए आगे ये तक कह दिया कि, ‘अभी-अभी पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए…पीएम मोदी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है…’ बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, देखना होगा कि आगामी दिनों में राजनीति में और क्या नए वार-पलटवार होते हैं.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles