Akhilesh Yadav: ‘गुजरात नहीं लखनऊ में कराते मैच तो मिलता भगवान का आशीर्वाद…’, वर्ल्ड कप में हार पर बोले अखिलेश यादव

Lok Sabha2024 ElectionAkhilesh Yadav: 'गुजरात नहीं लखनऊ में कराते मैच तो मिलता भगवान का आशीर्वाद...', वर्ल्ड कप में हार पर बोले अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने क्रिकेट विश्व कप का मैच गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराए जाने पर टिप्पणी की है. दरअसल, अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की पीडीए साइकिल पदयात्रा के सैफई में समापन के मौके पर बोल रहे थे. बता दें कि उन्होंने कहा कि ये मैच गुजरात में हुआ इसकी जगह लखनऊ में होता तो टीम को आशीर्वाद बहुतों का मिलता…

फाइल फोटो

लखनऊ में मैच होता तो आशीर्वाद मिलता- अखिलेश यादव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में कहा कि, ‘ये 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है. फाइटर एयरक्राफ्ट ऊपर से निकल रहे हैं. साइकिल वालों को सलामी देते हुए जा रहे हैं…ये कहूंगा कि यह मैच गुजरात में हुआ इसकी जगह लखनऊ में होता तो टीम को आशीर्वाद बहुतों का मिलता. इकाना नाम है तो भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता. बीजेपी से रहा नहीं गया और स्टेडियम का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर कर दिया. अगर मैच यहां होता तो भगवान और अटल बिहारी वाजपेई का भी आशीर्वाद मिलता. लोग कह रहे हैं कि पिच भी गड़बड़ थी…’

फाइल फोटो

कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव ने दी बधाई

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने पदयात्रा में शामिल नेता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, मैं सबसे पहले सभी अपने साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जब यात्रा शुरू हुई थी तो ‘लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ’ यात्रा थी, मुझे खुशी इस बात की है कि समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल हुए. बताते चलें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने और‌ भी कई बातें कहीं. बहरहाल, आगामी चुनाव को लेकर उनकी रुचि देखने को मिल रही है, देखने वाली बात होगी कि आखिर 2024 के चुनाव में केंद्र में किसकी सरकार बनती है.

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles