Amit Shah: ‘अगर सीएम आवास में संसद की पिटाई हो…’, स्वाति मालीवाल पिटाई कांड पर बोले अमित शाह

Lok Sabha2024 ElectionAmit Shah: 'अगर सीएम आवास में संसद की पिटाई हो…', स्वाति मालीवाल पिटाई कांड पर बोले अमित शाह

आम आदमी पार्टी और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. स्वाति मालीवाल पिटाई कांड में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं और वो पार्टी पर जमकर हमलावर हो रही है. इसी कड़ी में अब भारतीय जनता पार्टी भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने से चूक नहीं रही है. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वाति मालीवाल पिटाई कांड पर एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि, ‘महिला सुरक्षा पर मैं कोई बात नहीं करना चाहता वरना केजरीवाल जी रूठ जाएंगे…’

अगर सीएम आवास में पिटाई हो…- शाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘भाइयों-बहनों, मुझे बताओ अगर मुख्यमंत्री आवास पर किसी महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई हो तो क्या वह दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षित रख सकते हैं? दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के इस हिस्से को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि, ‘जिस मुख्यमंत्री के आवास पर एक महिला सांसद की पिटाई हुई हो वो मुख्यमंत्री महिला सुरक्षा नहीं कर सकता…’

मालीवाल का ‘आप’ नेताओं पर आरोप
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ‘आप’ नेताओं के एक आरोप का खंडन किया कि उन्होंने बीजेपी के इशारे पर सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था. स्वाति मालीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार की प्राथमिकी हुई है इसलिए मैंने बीजेपी के इशारे पर ऐसा किया है, विभव कुमार के खिलाफ शिकायत देने से पहले तक मैं इनके लिए ‘लेडी सिंघम’ थी और आज बीजेपी की एजेंट बन गई? पूरी ट्रोल आर्मी मेरे पीछे लगा दी गई, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला है?…’ बताते चलें कि स्वाति मालीवाल पिटाई कांड मामला लगातार तूल पकड़ रहा है, देखना होगा कि आखिर इस मामले में आगे और क्या कुछ निकलकर सामने आता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles