PM Modi: ‘मैंने पहले ही कहा था राहुल गांधी 2 सीटों से चुनाव लड़ेंगे…’, कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha2024 ElectionPM Modi: 'मैंने पहले ही कहा था राहुल गांधी 2 सीटों से चुनाव लड़ेंगे…', कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के लिए अब सातवें चरण की वोटिंग होनी है जिसको लेकर सभी दल लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, एक ओर बीजेपी एक के बाद एक बड़ी जनसभाएं कर जनता को लुभा रही है तो वहीं कांग्रेस की ओर से यूपी की दो सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी नाम शामिल है. बता दें कि पीएम मोदी ने एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि, मैंने पहले ही कहा था कि राहुल गांधी दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि शहजादे वायनाड सीट हारने वाले हैं…

कांग्रेस पर पीएम ने साधा निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘इन वोट के भूखे लोगों की पहले दो चरणों में लुटिया डूब चुकी है. अब ये खुलेआम एक नया खेल लेकर आए हैं, अब ये कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिहाद क्या होता है ये हमारे देश के लोग भली-भांति जानते हैं. हमारे देश में दशकों से वोट जिहाद का खेल पर्दे के पीछे चलता था, चुपचाप चलता था. पहली बार वो इतने हताश और निराश हो चुके हैं कि अब वोट जिहाद की सार्वजनिक घोषणा कर रहे हैं…’

फाइल फोटो

राहुल गांधी पर तंज
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से जैसे ही वायनाड में मतदान समाप्त होगा वो दूसरी सीट खोजने लग जाएंगे. उनके सारे चेले चपाटे कह रहे थे कि अमेठी आएंगे लेकिन अब अमेठी से भी इतना डर गए हैं कि वहां से भाग कर रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं…’ बताते चलें कि पीएम मोदी ने और भी कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका चुनाव के परिणाम पर कैसा असर पड़ता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles