पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. पार्टी के बड़े-बड़े नेता चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं और जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े दावे के साथ-साथ वादे भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा जा रहा है. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जड़े इटली से हैं ना कि भारत से…’
“कांग्रेस राम मंदिर निर्माण को रोकती थी”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस राम मंदिर निर्माण को रोकती थी और बाधा डालती थी. 2019 में मध्य प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को बड़ी संख्या में सिम दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई दूसरी बार पीएम बनाया. उन्होंने चुपचाप जाकर राम मंदिर के आधारशिला रखी और अब जनवरी में भगवान राम की मूर्ति वहां स्थापित की जाएगी. शाह ने कहा कि कांग्रेस को सकारात्मक चीज नहीं दिखती है. ये भाई-बहन (राहुल गांधी-प्रियंका गांधी) देश भर में घूमते रहते हैं और पूछते रहते हैं कि क्या हुआ? वह यह नहीं समझेंगे क्योंकि उनकी जड़ी इटली से हैं ना कि भारत से हैं…’
मध्य प्रदेश में कब होंगे विधानसभा चुनाव?
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी बात को जारी रखते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के समर्थक एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने को तैयार हैं…’ शाह ने आगे भी कई मुद्दों पर अपनी बात को जारी रखा. बताते चलें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को चुनाव के लिए मतदान होना है जिसका परिणाम सभी चुनावी राज्यों के परिणाम के साथ 3 दिसंबर को आएगा, देखने वाली बात होगी कि आखिर मध्य प्रदेश में आगामी सरकार कौन-सी पार्टी की होती है.