Sanatana Dharma: ‘हिंदू धर्म भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए ख़तरा…’, सनातन धर्म को लेकर अब ए. राजा के ये बिगड़े बोल

Lok Sabha2024 ElectionSanatana Dharma: ‘हिंदू धर्म भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए ख़तरा...’, सनातन धर्म को लेकर अब ए. राजा के ये बिगड़े बोल

सनातन धर्म की टिप्पणी को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयानिधि स्टालिन के बाद अब डीएमके के नेता ए राजा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है जिसमें डीएमके के ए राजा कथित तौर पर कह रहे हैं कि, ‘भारत जातियों के नाम पर वैश्विक बीमारी का कारण है. भारत लोगों को जाति के आधार पर बांट रहा है. दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय भी जाति के नाम पर हिंदू धर्म का प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में हिंदू धर्म न केवल भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है बल्कि अब यह पूरी दुनिया के लिए खतरा बन गया है…’

फाइल फोटो

सनातन धर्म को लेकर घमासान जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे राजा ने कहा था कि, ‘तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी काफी मामूली थी और उन्होंने केवल यह कहा था कि सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह खत्म किया जाना चाहिए जिसमें कोई सामाजिक कलंक नहीं है. उन्होंने आगे कहा था कि, यदि सनातन धर्म में टिप्पणी की जाए तो एक समय कुष्ठ रोग और एचआईवी को कलंक माना जाता था और जहां तक हमारे सवाल हैं इसे (सनातन) एचआईवी और कुष्ठ रोग की तरह माना जाना चाहिए जिस पर सामाजिक कलंक था.’

फाइल फोटो

“उदयनिधि की टिप्पणी मामूली थी”

आपको बता दें कि डीएमके नेता ए राजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि, ‘उदयनिधि की टिप्पणी मामूली थी और यदि आप मुझे पूछोगे तो मैं कड़ी टिप्पणी करूंगा…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन धर्म का पालन करने की वकालत करते हैं और यदि उन्होंने इसका पालन किया होता तो उन्होंने इतने सारे विदेशी देश का दौरा नहीं किया होता…’ बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से सनातन धर्म को लेकर दिया गया बयान तूल पकड़ रहा है, इसको लेकर लगातार वार-पलटवार का दौर भी जारी है. बहरहाल, देखना होगा कि आखिर सनातन धर्म की टिप्पणी पर चल रहा ये घमासान कब खत्म होता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles