दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बता दें कि उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही पार्टी में रोष है. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से आम आदमी पार्टी के विधायक मिलें. सूत्रों के मुताबिक, ऐसी जानकारी मिली है कि पार्टी विधायकों ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से कहा है कि, ‘सीएम केजरीवाल अपना इस्तीफा न दें…’
“दिल्ली की जनता केजरीवाल के साथ”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता से केजरीवाल से मुलाकात की है. विधायकों की मुलाकात को लेकर ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने सुनीता केजरीवाल से कहा है कि, ‘दिल्ली की 2 करोड़ जनता केजरीवाल के साथ खड़ी है. केजरीवाल को किसी भी कीमत पर अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए, वो जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएं…’
बीजेपी पर आतिशी के आरोप
आपको बता दें कि दिल्ली मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी थी कि, ‘ईडी मेरे घर में भी छापेमारी कर सकती और आने वाले दिनों में मुझे भी जेल में डाला जा सकता है. इतना ही नहीं आतिशी ने ये भी कहा कि, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. आतिशी ने कहा कि, मुझे, दुर्गेश, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा को जेल में डाला जाएगा. हम लोगों को समन भेजा जाएगा और फिर हम सभी चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा…’ बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ रही हैं. हालांकि, ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को हाल ही में जमानत मिली है. अब देखना ये होगा कि आखिर इस मामले में आगे और क्या नया अपडेट सामने आता है.