मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के बाद अब तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने है जिसको लेकर सभी पार्टियों की नजर तेलंगाना की राजनीति पर टिकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए सत्ताधारी बीआरएस सरकार को भ्रष्ट बता डाला. राहुल गांधी ने तेलंगाना में कांग्रेस की 6 गारंटी बनाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में सभी गारंटी लागू कर दी जाएगी. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के निजामाबाद, आदिलाबाद और वेमुलावाड़ा में कई जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा.
‘तेलंगाना में बनेगी कांग्रेस की सरकार’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना चुनाव में दोराला और प्रजला सरकार के बीच लड़ाई है. जनता ने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि जनता की सरकार बनेगी लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने एक परिवार की सरकार बना दी. केसीआर और बीआरएस विधायकों ने धरणी पोर्टल के बहाने तेलंगाना की जनता से जमीन छीनने का काम किया. 20 लाख लोगों को नुकसान पहुंचाया गया, अगर केसीआर सरकार दोबारा से आई तो वो फिर से वो जमीन छीनने का काम शुरू कर देगी…’
119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, ‘तेलंगाना में सबसे ज्यादा पैसा बनाने वाले मंत्रालय, जमीन, शराब और रेत केसीआर परिवार के हाथ में है. केसीआर अगर भ्रष्ट नहीं होते तो ये तीनों मंत्रालय उनके परिवार के हाथ में नहीं होते…’ बताते चलें कि राहुल गांधी ने राज्य के कई और मुद्दों को लेकर भी राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया. बहरहाल, तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है, देखने वाली बात होगी कि आखिर तेलंगाना में मचे सियासी घमासान के बीच किसकी सरकार बनती है.