CM Yogi: यूपी में विकास की गंगा, अब नोएडा की तरह यूपी में एक और बसेगा औद्योगिक शहर, सीएम ने किया ऐलान

Lok Sabha2024 ElectionCM Yogi: यूपी में विकास की गंगा, अब नोएडा की तरह यूपी में एक और बसेगा औद्योगिक शहर, सीएम ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को विकास की ओर बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है. लगातार प्रदेश में विकास की नहर बहती रहती है. इसी कड़ी में एक बार फिर योगी सरकार सुबे में विकास करने जा रही है. बता दें कि अब नोएडा की तरह ही यूपी में एक और औद्योगिक शहर भी विकसित किया जाएगा. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में घोषणा भी की है. साथ ही अमेठी के त्रिशुंडी औद्योगिक क्षेत्र में लधानी ग्रुप की ओर से 900 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित दक्षिण एशिया के सबसे बड़े बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया. इतना ही नहीं उन्होंने अमेठी में 2000 करोड़ रुपये के नए निवेश लाने की भी घोषणा की.

फाइल फोटो

यूपी में विकास की गंगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी ने बताया कि, ‘यहां पर स्थापित प्लांट केवल निवेश नहीं बल्कि रोजगार के लिए भी जाना जाएगा. स्थानीय पॉलिटेक्निक और आईटीआई के छात्रों को इस प्लांट से जोड़ा जाएगा. यूपी सरकार ने निर्णय लिया है कि कोई भी उद्योग जो नौजवानों को जोड़ेगा उसका आधा मानदेय सरकार देगी. इसी के साथ ही सीएम योगी ने कानपुर से झांसी के बीच 38000 एकड़ भूमि पर नए औद्योगिक शहर की स्थापना की भी घोषणा की. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम बोले कि पहले की सरकारों में विकास का एजेंडा नहीं था और जातिवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग थे…’

फाइल फोटो

पहले निवेशक निराश होते थे- योगी
आपको बता दें कि सीएम योगी ने लगातार हो रहे विकास को लेकर कहा कि, ‘साल 2017 में जब हमने इन्वेस्टर समिति कराने का निर्णय लिया तो हमारे सहयोगी हंसते थे, वो कहते थे कि उत्तर प्रदेश में निवेश करने कौन आएगा? निवेशकों ने भी कहा कि हम बहुत निराश होकर निकले हैं लेकिन सरकार की इज़ ऑफ डूइंग पॉलिसी, लैंड बैंक और व्यवसाईयों के प्रति सुरक्षा के भाव से 2017 में जहां 4.45 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले थे वहीं इस साल 38 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं…’ बताते चलें कि यूपी में रोजगार के कई अवसर खुल‌ गए हैं, लोग अब पलायन की जगह इन ड
बड़ी-बड़ी उपलब्धियों को अपने ही शहर में हासिल कर रहे हैं. वहीं, सीएम योगी एक और औद्योगिक शहर बसाने की तैयारी में हैं जिससे और भी ज्यादा विकास होगा.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles