Opposition Meeting in Patna: बिहार में विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए पूछा- दूल्हा कौन? तो भड़के कांग्रेस नेता ने दिया ये जवाब

0
3136

मिशन ‘2024’ के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. पटना में विपक्षी दल एकजुटता दिखा रही है. लगभग सभी विपक्षी पार्टी कांग्रेस, एनसीपी, जेडीयू, आरजेडी, टीएमसी के अलावा भी अधिकतर सभी दल एक ही सियासी मंच पर जुटे हैं. इस बैठक को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. वहीं, विपक्षी दलों की ‘महाबैठक’ से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बैठक को लेकर तंज कसा है. बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने पूछा है कि, विपक्ष का दूल्हा कौन होगा? वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता के इस सवाल पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इस पर पलटवार कर दिया.

विपक्ष का दूल्हा कौन?- रविशंकर प्रसाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के विपक्ष के दूल्हे वाले सवाल पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पलटवार कर दिया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘बीजेपी दूल्हे की चिंता ना करें. 2024 में चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें ऐसा दूल्हा मिलेगा जो उनकी दुल्हन को भी पसंद आएगा. बहुत दिनों से दूल्हे के लिए बीजेपी चिंतित हो रही है. हमारा दूल्हा तैयार है. आप बारात के स्वागत की तैयारी करो. दरअसल, इससे पहले बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था कि, ‘हमने सुना है कि नीतीश पटना में बारात सजा रहे हैं. बारात में दूल्हा भी होता है. 2024 की बारात का पटना का दूल्हा कौन है?’

पटना में विपक्षी दलों की बैठक

आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक देश का लोकतंत्र बचाने के लिए, सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए, भारत के साथ संविधान की रक्षा के लिए और भ्रष्ट सरकार से छुट्टी दिलाने, महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ हो रही है. बताते चलें कि विपक्षी दलों की इस ‘महाबैठक’ से टिका-टिप्पणी का दौर शुरु हो गया है, अब देखना होगा कि आगमी चुनाव में इस बैठक का कैसा असर पड़ता है, क्या विपक्षी दल सत्ताधारी पार्टी को हराने के लिए कोई नई चाल चलेगा या पासा उल्टा पड़ जाएगा और केंद्र में वापस बीजेपी सरकार आएगी! खैर, ये आने वाले समय पर ही पता चल सकेगा.

Also Read -   ALL YOU NEED TO KNOW ABOUT UPCOMING HIMACHAL PRADESH ELECTIONS