पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और अब सभी पार्टियों की नजर टिकी है तो 3 दिसंबर पर क्योंकि 3 दिसंबर को इन पांच चुनावी राज्यों में हुए मतदान के परिणाम आने है और उस समय पता चल जाएगा कि किस राज्य में रिवाज कायम रहेगा और किस राज्य में रिवाज पलट जाएगा. बता दें कि चुनावों के नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर जमकर निशान साधा है. उन्होंने जनता को विपक्षी पार्टी के बारे में क्या कहा आपको बताते हैं…

पहले की सरकारों पर तंज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘देश के लोगों ने बार-बार देखा कि जब पहले सरकार खुद को जनता का माई-बाप समझती थीं. इस कारण आजादी के कई दशक बाद तक देश की बहुत बड़ी आबादी मूल निवासियों से शुरू होती रही. वहीं, अपनी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम बोलें कि, भारत सरकार और उनके किए गए काम पर देशवासी भरोसा करते हैं. हमारी सरकार ने पिछली सरकारों और लोगों के बीच विश्वास की जो कमी थी उसे पार कर दिया है. हमारी सरकार की प्राथमिकता लोगों की भलाई है…

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के जरिए सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल तरीके से संवाद किया. उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं का फीडबैक लिया और योजनाओं की विशेषताओं के बारे में बताया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने महिला किसानों को बड़ी सौगात दी साथ ही देवघर में ‘जन औषधि केंद्र’ का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने लोगों की तकलीफें सुनी और उन्हें कई चीजों के बारे में भी अवगत कराया. बताते चलें कि पीएम मोदी ने लोगों से संवाद करने के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों को लेकर जानकारी दी वहीं विपक्षियों पर भी तंज कसा. बहरहाल, देखना होगा कि भविष्य में जनता को इन योजनाओं का कितना फायदा होता है और इन वार-पलटवार का आगामी लोकसभा चुनाव पर कैसा असर पड़ता है.