टीवी के फेमस डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने लाखों दिलों पर राज किया है लेकिन फिलहाल वह कॉमेडी की दुनिया से गायब नज़र आ रहे हैं. बता दें कि डॉक्टर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो वह चर्चा में आ जाती है एक बार फिर से ऐसा ही हुआ है.
सब्जी बेच रहे सुनील ग्रोवर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह सब्जी बेचते हुए नज़र आए. फोटो को शेयर करते हुए कॉमेडियन ने कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि, ‘अब ये उनकी अटरिया है. एक्टिंग छोड़ वो सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं!’ वहीं, फैन्स उनकी इस पोस्ट को देखकर परेशान हो गए हैं. कहीं ना कहीं फैन्स को भी यह बात पता है कि सुनील ग्रोवर ऐसा सिर्फ फैन्स के एंटरटेनमेंट के लिए कर रहे हैं.
फैन्स को हुई चिंता
आपको बता दें कि फैन्स सुनील ग्रोवर की इस पोस्ट को देखकर चिंता भी कर रहे हैं तो वहीं मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कॉमेंट कर पूछा कि, ‘भैया आलू प्याज क्या भाव दिए, 1 किलो आलू और 2 किलो प्याज हमारे घर पर छोड़ देना जितने भी पैसे बनेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर कर देंगे.’ इसके अलावा भी फैन्स कॉमेंट कर रहे हैं. बताते चलें कि इससे पहले भी सुनील ग्रोवर ने अपनी एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वो दूध बेचने वाली बाइक पर सवार नज़र आए थे.