CM Kejriwal: दिल्ली सीएम केजरीवाल का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- ‘5 साल में एक बार चुनाव हुआ तो 1500 रुपये किलो बिकेंगे टमाटर’

Lok Sabha2024 ElectionCM Kejriwal: दिल्ली सीएम केजरीवाल का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- ‘5 साल में एक बार चुनाव हुआ तो 1500 रुपये किलो बिकेंगे टमाटर’

केंद्र में अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. वहीं, पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी शुरू होने वाले हैं. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में टाउनहॉल कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ वाले मामले पर निशाना साधा. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर 5 साल में एक बार चुनाव होंगे तो सिलेंडर 5000 रुपये का मिलेगा.

फाइल फोटो

हर तीसरे महीने में चुनाव होना चाहिए- केजरीवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अगर 5 साल में एक बार चुनाव होंगे तो सिलेंडर 5000रुपये का मिलेगा और मोदी जी 5 साल बाद आकर कहेंगे कि तुम्हारा 200रुपये माफ कर दिया गया. अगर ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ कर दिया तो 250 रुपये किलो का टमाटर 1500रुपये किलो हो जाएगा. मेरी मांग है कि वह नेशन भी सिलेक्शन होना चाहिए. हर तीसरे महीने में चुनाव होना चाहिए. हर तीसरे महीने में चुनाव होगा तो कम से कम ये लोग कुछ देकर तो जाएंगे नहीं तो ये 5 साल तक अपनी शक्ल नहीं दिखाएंगे. पूरी दुनिया में घूमते रहेंगे और इंडिया में तो 5 साल बाद ही आएंगे इसलिए हर साल में चार बार चुनाव होना चाहिए…’

फाइल फोटो

केजरीवाल ने जनता को दी ये गारंटियां

आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘नेता आपके पास कब आते हैं जब चुनाव होता है. अब हमारे देश में हर 6 महीने में चुनाव होते तो मोदी जी को तकलीफ हो रही है. हर 6 महीने बाद जनता के बीच जाकर कुछ ना कुछ कहना पड़ता है  इसलिए ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की बात की जा रही है कि 5 साल तक जनता के बीच नहीं जाना पड़ेगा. वहीं, केजरीवाल ने राजस्थान की जनता को कुछ गारंटियां भी दीं. उन्होंने कहा 24 घंटे सातों दिन बिजली, हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों को फीस नहीं भरने देंगे और सरकारी स्कूलों का आधुनिकरण करेंगे. मुफ्त इलाज हर गांव, हर जिले में मोहल्ला क्लीनिक होगी. 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 रुपये मिलेंगे. ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिवार को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि भी मिलेगी. बताते चलें कि राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है. हालांकि, इस बीच विपक्षी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कई बड़े दावे और वादे कर रही हैं, देखना होगा कि आगामी चुनाव में इन सबका कैसा असर पड़ता है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles