दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी लगातार समन भेज रही है. हाल ही में सीएम केजरीवाल को छठा समन भी भेजा गया. केजरीवाल के बार-बार पेश न होने के चलते उन्हें लगातार समन भेजे जा रहे हैं. वहीं, सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश न होने के लिए कई तरह के तर्क वितर्क भी दिया करते हैं. बता दें कि इसी कड़ी में शनिवार को सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के राहुज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. हालांकि, इसके बाद केजरीवाल ने अपनी दलील पेश की.
अब 16 मार्च को पेश होंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने अपनी वर्चुअल पेशी के दौरान कहा कि, ‘मैं फिजिकल पेश होना चाहता था लेकिन अचानक विश्वास प्रस्ताव आ गया. बजट सत्र चल रहा है, 1 मार्च तक ये चलेगा. इसके बाद कोई भी तारीख दी जा सकती है…’ बता दें कि इस पर कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए 16 मार्च की तारीख दी.
शराब नीति मामले में समन
आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में ईडी लगातार समन भेज रही है, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है लेकिन सीएम केजरीवाल अभी तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ईडी के नोटिस पर तरह-तरह के बयान दे रही है. आप नेताओं का कहना है कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी के इरादे से बुलाया जा रहा है. बताते चलें कि अब केजरीवाल 16 मार्च को ईडी के सामने पेश होंगे, देखने वाली बात होगी कि आखिर केजरीवाल की पेशी के बाद क्या कुछ बड़ा होता है.