हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रानावत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसा. कंगना रनौत ने दोनों ही नेताओं को हालात का मारा बताया है, इतना नहीं कंगना रनौत ने इन सबके लिए सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि कंगना रनौत ने कहा कि, ‘राहुल गांधी महात्वाकांक्षी मां के पुत्र हैं, वो हालात के मारे हुए हैं…’
कंगना रनौत का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘राहुल गांधी जिंदगी में और भी कुछ बेहतर कर सकते थे लेकिन उनकी मां ने उन पर दबाव बनाया इसलिए वो राजनीति में सफल नहीं हो पा रहे हैं. कंगना रनौत यहीं नहीं रुकी उन्होंने उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, सुनने में आता है कि राहुल गांधी किसी महिला से प्रेम करते हैं उनकी शादी नहीं हो पाई, उनका ना तो परिवार बस रहा है और ना ही करियर बन पा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसे कई बच्चे हैं जिनसे जबरदस्ती एक्टिंग करवाई जाती है. राहुल और प्रियंका कभी यही हाल है…’
लोगों की सेवा करना चाहती हूं- कंगना
आपको बता दें कि बीजेपी का दामन थामने को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि, ‘बीजेपी के साथ एक स्वाभाविक जुड़ाव है. लोगों की सेवा करना हर किसी के बस की बात नहीं है. मैं खुद को एक नेता के रूप में नहीं देखती हूं, मैं सिर्फ लोगों की सेवा करने के लिए बीजेपी उम्मीदवार हूं…’ बताते चलें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी हैं. कंगना अपने क्षेत्र में जमकर प्रचार प्रसार कर रही हैं, देखने वाली बात होगी कि आखिर उनकी ये मेहनत कितनी रंग लाती है.