कांग्रेस लगातार सत्ताधारी बीजेपी पार्टी पर जुबानी हमला बोल रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘अगर मोदी-शाह सरकार दोबारा से देश में आई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा…’ बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

बीजेपी पर खड़गे का प्रहार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सतना में जो जनसभा हुई उसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संबोधित करना था लेकिन राहुल गांधी की अचानक तबियत बिगड़ने के चलते मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोर्चा संभाला और संबोधन के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. खड़गे ने कहा कि, ‘यदि आप संविधान, महिलाओं, मजदूरों और किसानों के वोट के अधिकार को बरकरार रखना चाहते हैं तो कांग्रेस और उसके निशान हाथ के पंजे पर वोट दें… मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि, यदि ‘मोदी-शाह’ सरकार दोबारा सत्ता में आई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा…’

अमित शाह पर कसा तंज
आपकों बता दें मल्लिकार्जुन खड़गे यहीं नहीं रुके, उन्होंने बीजेपी और अमित शाह की चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘शाह के पास भ्रष्ट लोगों को बीजेपी में शामिल करने से पहले धोने के लिए वाशिंग मशीन के साथ एक बड़ी लॉन्ड्री है…’ बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गलियारों में हलचल और भी तेज हो गई है, देखने वाली बात होगी कि आखिर लोकसभा चुनाव के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में आते हैं.