कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मणिपुर दौरे पर रहे जहां उन्होंने मणिपुर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. राहुल गांधी कछार के लखीपुर के हमरखावलीन इलाके में थलाई में एक राहत शिविर में रह रहे पीड़ितों से मिले. अपने 20 मिनट के दौरे के दौरान उन्होंने पीड़ितों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि वो संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे. बता दें कि राहुल गांधी कुछ दिनों पहले भी मणिपुर दौरे पर पहुंचे थे.
राहुल से मुलाकात के बाद क्या बोले पीड़ित?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पीड़ितों ने कहा कि, राहुल गांधी उनसे मिलने वाले पहले नेता थे और उन्होंने अपने मुद्दों के साथ उन्हें मेमोरेंडम भी सौंपा है. वहीं, पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से मणिपुर के जिरीबाम पहुंचे जहां उन्होंने जिरीबाम हायर सेकेंडरी स्कूल में राहत शिविर का दौरा किया राहुल गांधी इंफाल दौरे पर रहे.
पीएम पर कसा शिकंजा
आपको बता दें कि कांग्रेस के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष देवब्रत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘राहुल गांधी जिरीबाम में हाल ही में हुए संघर्ष से प्रभावित लोगों से यहां मिलने आए थे. पीएम द्वारा यह कहे जाने के बाद की मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है सभी ने इस पर विश्वास कर लिया लेकिन सच्चाई है कि यहां राहत शिविर में रहने वाले लोगों ने अपनी कहानियां सुनाई कि वह कितने हताश हैं और सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया है…’ बताते चलें कि मणिपुर में हुई हिंसा राजनीतिक मुद्दा बन चुकी है, देखने वाली बात होगी कि आखिर इस मामले पर आगे क्या कुछ होता है.