कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ हादसे में पीड़ितों से मुलाकात की है. राहुल गांधी ने हाथरस पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. बता दें कि बीते मंगलवार को हाथरस में सत्संग के दौरान हादसा हो गया था. बताया जा रहा है यहां सत्संग करने वाले बाबा के पैर छूने के लिए भीड़ उमड़ी जिससे भगदड़ मच गई और करीब 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
सत्संग करने वाले बाबा पर कार्रवाई की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, ‘ये दुखद है कि जिस तरीके से घटना घटी है, मैं उम्मीद करती हूं कि राज्य सरकार इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि, आयोजकों के साथ ही जो सत्संग करने वाले बाबा हैं उन पर भी कार्रवाई हो. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस हादसे को लेकर योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि, सरकार की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है…’
राहुल गांधी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. वहीं, सूबे के मुखिया सीएम योगी इस मामले में सख्त नजर आए. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेते हुए कहा कि, ‘जो लोग निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं उनके जवाबदेही तय होगी. सीएम योगी ने आगे कहा कि, जब धर्म श्रद्धा के साथ श्रद्धालु सभा में आते हैं तो उस आयोजन में अनुशासन होता है लेकिन जब ऐसे कार्यक्रमों में कुछ साजिश होती है तो इस तरह की घटना होती है. सेवादारों ने प्रशासन का सहयोग नहीं लिया. सेवादारों ने लोगों को मरने दिया और भाग खड़े हुए…’ बताते चलें कि हाथरस भगदड़ मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सत्संग से जुड़े कुछ आयोजकों को गिरफ्तार किया है देखने वाली बात होगी कि आखिर इस मामले में आगे और क्या एक्शन लिया जाता है.