हरियाणा के चुनावी रण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एंट्री हो चुकी है. राहुल गांधी ने करनाल के असंध से चुनावी हुंकार भरी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपनी जनसभा के दौरान अग्निवीर, बेरोजगारी, विकास, महिला सुरक्षा, महिला पहलवान, किसान समेत कई मुद्दे उठाएं. बता दें कि राहुल गांधी ने अग्निवीर के मुद्दे पर जमकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि, ‘अग्निवीर क्या है मैं आपको बताता हूं. उन्होंने कहा कि, पहले आपको याद है वन रैंक वन पेंशन हुआ, अफसरों की जेब में पैसा गया. थोड़ा पैसा उधर गया. अडानी तो हथियार खरीदवाते हैं, अब इन्हें ये भी चिंता हो गई कि जवानों को भी पेंशन देनी है तो ये अग्निवीर लेकर आ गए… राहुल गांधी ने कहा कि, अग्निवीर को न पेंशन मिलेगी, न शहीद का दर्जा मिलेगा. इसका नाम सिर्फ अग्निवीर है, इसका सच्चा मतलब जवानों की पेंशन, शहीद का दर्जा छीन लिया गया है…’

‘किसानों, गरीबों के लिए काम करेंगे’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने जनता से चुनावी वादे किए. उन्होंने कहा कि, ‘सबसे पहले गरीब लोगों की जेब में पैसा डालना है. मैंने लोकसभा में वादा किया था कि हर गरीब परिवार के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपये साल के अंदर डालेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि, ये मैं छोड़ूंगा नहीं, आज नहीं कल…जितना पैसा इन्होंने अंबानी अडानी को दिया है उतना पैसा मैं निकालकर किसानों, गरीबों को दूंगा…’

राहुल गांधी का बीजेपी पर वार
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने आगे बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी सरकार में किसानों से उनका हक छीना जाता है. आपको अपनी फसलों का सही दाम मिलता है. राहुल गांधी ने कहा कि, मैं नहीं चाहता हूं कि हरियाणा के बच्चों को रोना पड़े. मैं ऐसा हरियाण नहीं चाहता हूं, मैं ऐसा नहीं चलने दूंगा. मैं हरियाणा के किसान को जानता हूं, मैंने खेती की है मुझे पता है…’ बताते चलें कि राहुल गांधी ने हरियाणा के चुनावी रण में उतरकर जीत की हुंकार तो भर दी है लेकिन देखने वाली बात होगी कि आखिर हरियाणा के सत्ता की कुर्सी इस बार किस पार्टी को मिलती है.