Rahul Gandhi: चुनाव में मिली हार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वीकारा! नतीजों के बाद बोले- ‘विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी…’

Lok Sabha2024 ElectionRahul Gandhi: चुनाव में मिली हार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वीकारा! नतीजों के बाद बोले- 'विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी...'

रविवार को आए चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे में से एक राज्य तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया है और बाकी के तीन राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त मिली है. यानी की तीन राज्यों में बीजेपी की जीत हुई है और सिर्फ एक राज्य में कांग्रेस की जीत हुई है. हालांकि, चुनाव के नतीजे आने के बाद सियासी उथल-पुथल भी तेज हो गई है. बता दें कि इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर ये साफ कहा है कि, ‘विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी’

फाइल फोटो

राहुल गांधी ने किया पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘विनम्रतापूर्वक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जनादेश को स्वीकारतें हैं… विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.’

फाइल फोटो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, ‘मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. कांग्रेस इन अस्थाई झटकों से उबरकर लोकसभा चुनाव के लिए ‘INDIA’ गठबंधन के सदस्यों से मिलकर पूरी तरह से तैयारी करेगी. इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना की जनता का आभार जताया है. बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में बहुमत हासिल किया है. बहरहाल, देखना होगा कि कांग्रेस तेलंगाना में किसे सीएम पद का चेहरा बनाती है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles