चुनाव से पहले कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी पार्टी पर लगातार हमलावर नजर आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा कि पीएम का क्या लद्दाख के लोगों को दी गई मोदी की गारंटी को बनाए रखने का इरादा है या नहीं? बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी भूटान की यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन खराब मौसम के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है और इसके बाद से कांग्रेस पीएम पर हमलावर होते हुए तरह-तरह के प्रश्न पूछ रही है.
पीएम पर कांग्रेस का तंज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए पीएम पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, ‘पीएम मोदी ने अपनी भूटान फोटो बाजी को स्थगित कर दिया है इसलिए हमें उम्मीद है कि वो लद्दाख के लिए कुछ समय निकाल सकते हैं. मोदी सरकार लद्दाख में नौकरशाही के माध्यम से अपना शासन चला रही है जिसने निर्वाचन के स्थानीय संस्थाओं का मजाक बनाकर रख दिया है…’
चुनाव से पहले सियासत हाई
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख को का ऐलान हो गया है, इस हिसाब से अब चुनाव में ज्यादा समय नहीं रह गया है और चुनाव से पहले लगातार सियासत हाई देखने को मिल रही है. एक ओर बीजेपी है जोकि अबकी बार एनडीए 400 पार का नारा देते नहीं थक रही तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जो बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रही है. बताते चलें कि चुनाव से पहले ही राजनीतिक दलों की आपस में टिका-टिप्पणियां शुरू हो गई हैं, देखने वाली बात होगी कि आखिर इन सबका आगामी चुनाव के परिणामों पर कैसा असर पड़ता है.