वार-पलटवार कर राजनीति में भूचाल लाना कांग्रेस की हमेशा से आदत रही है. अब राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के बाद तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर कांग्रेस एक्टिव हो गई है और राज्य में सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही है. बता दें कि इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना के भोंगिर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीआरएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और जनता को लुभाने के लिए कई बड़ी बातें कहीं.

‘तेलंगाना में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए केसीइर सरकार पर हमला बोला और कहा कि, ‘तेलंगाना में हर ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. बीजेपी और बीआरएस का मकसद सत्ता में बने रहना और अपनी संपत्ति बढ़ाना है. कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, आज तेलंगाना की जनता इंदिरा और सोनिया अम्मा को प्यार करती है क्योंकि उन्होंने आपके लिए काम किया और आपकी आवाज को सुना. सरकार दो तरह से चलती है एक सरकार जनता की आवाज को सुनती और एक सरकार अपने फायदे को देखती है…’

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए कब मतदान?
आपको बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है. 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में ही मतदान होगा जिसके नतीजे बाकी सभी चार राज्यों के नतीजे के साथ 3 दिसंबर को ही आएंगे. बताते चलें कि तेलंगाना में मतदान से पहले बड़े-बड़े दावे और वादे किए जा रहे हैं साथ ही एक-दूसरी पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है. बहरहाल, देखने वाली बात होगी कि आखिर इस सियासी घमासान के बीच प्रदेश में किसकी सरकार बनती है.